Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand ranchi angry bhatija brutally killed his chacha after he opposed beating daughter in law
बहू से मारपीट करने पर डांटा, रांची में गुस्साए भतीजे ने चाचा को टांगी से काट डाला

बहू से मारपीट करने पर डांटा, रांची में गुस्साए भतीजे ने चाचा को टांगी से काट डाला

संक्षेप: गनसा लोहरा ने उसे समझाया और डांटा इससे नाराज गनसा ने देर रात अपने चाचा पर हमला कर दिया। घटना के समय मृतक के छोटे बेटे ने कमरे से कुछ आवाजें सुनीं,परंतु डर के कारण तत्काल बाहर नहीं गया। थोड़ी देर बाद जब वह कमरे में गया तो पिताजी को खून से लथपथ पाया।

Tue, 7 Oct 2025 09:46 AMUtkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के कोरवा गांव स्थित घटवाड़ा टोले में सुगना लोहरा ने पारिवारिक विवाद में अपने चाचा 50 वर्षीय गनसा लोहरा की टांगी से काटकर हत्या कर दी। घटना रविवार देर रात की है। वारदात करने के बाद आरोपी फरार हो गया सोमवार को ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इससे पहले सुगना की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी टांगी जब्त की गई। जानकारी के अनुसार,सुगना लोहरा नशे का आदी था। हाल ही में उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और पत्नी मायके चली गई थी। गनसा लोहरा ने उसे समझाया और डांटा इससे नाराज गनसा ने देर रात अपने चाचा पर हमला कर दिया। घटना के समय मृतक के छोटे बेटे ने कमरे से कुछ आवाजें सुनीं,परंतु डर के कारण तत्काल बाहर नहीं गया। थोड़ी देर बाद जब वह कमरे में गया तो पिताजी को खून से लथपथ पाया।

उसने घटना की जानकारी चाचा चोपा लोहरा और बड़े भाई सुखनाथ लोहरा को दी। गनसा लोहरा गांव में लोहार का काम करते थे। वे ग्रामीणों की जरूरत के अनुसार टांगी,दौली,तोनो और हल आदि वस्तुएं बनाते और बेचते थे। वहीं सोमवार को घटना की जानकारी मिलने पर अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।