Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand pooja pandals will have to take power connection illegal usage will cause action
अवैध बिजली जलाने पर होगी कार्रवाई, झारखंड के पूजा पंडालों को लेना होगा कनेक्शन

अवैध बिजली जलाने पर होगी कार्रवाई, झारखंड के पूजा पंडालों को लेना होगा कनेक्शन

संक्षेप: जानकारी के अनुसार रांची में 200 से अधिक पंडाल बनाए जाते हैं। इनमें काफी कम संख्या में बिजली के वैध कनेक्शन लिए जाते हैं। हालांकि सभी पंडालों के लिए अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है। प्रशासन के अनुसार दुर्गा पूजा में बड़ी संख्या में लोग पंडालों में जाते हैं।

Mon, 8 Sep 2025 09:14 AMUtkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

पूजा पंडालों को बिजली का कनेक्शन लेना होगा। अनधिकृत रूप से बिजली जलाने पर वालों पर कार्रवाई होगी। ये निर्देश उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने दिए हैं। उन्होंने पंडालों में बिजली के तार की जांच करने व अनधिकृत कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने को कहा है।

जानकारी के अनुसार रांची में 200 से अधिक पंडाल बनाए जाते हैं। इनमें काफी कम संख्या में बिजली के वैध कनेक्शन लिए जाते हैं। हालांकि सभी पंडालों के लिए अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य है। प्रशासन के अनुसार दुर्गा पूजा में बड़ी संख्या में लोग पंडालों में जाते हैं। सभी सुरक्षित रहें इसके लिए एहतियात बरते जा रहे हैं। कई बार कम गुणवत्ता वाले बिजली के तार, अवैध कनेक्शन और अन्य कारणों से बड़ी घटना होने की आशंका रहती है। ऐसे में सभी पूजा पंडालों को वैध रूप कनेक्शन लेने को कहा गया है। अधिकारियों को इसकी जांच के लिए कहा।

प्रशासन के अनुसार अवैध कनेक्शन लेने से बिजली की चोरी होती है, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान भी होता है। अवैध कनेक्शन पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनसे बिजली का बिल वसूला जाएगा। इसके अलावा, अवैध कनेक्शन को तुरंत हटा दिया जाएगा।

● पूजा पंडालों को कनेक्शन लेकर ही बिजली का इस्तेमाल करने के निर्देश

● उपायुक्त ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दीं कई हिदायतें

● जरूरत के अनुसार सभी इंतजाम विभाग को करने के दिए गए दिशा-निर्देश

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।