झारखंड में आज और कल कई घंटों तक बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट, भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी रोकने लिया फैसला
- JSSC के एक अधिकारी ने बताया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 823 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें लगभग 6.39 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।
झारखंड में शनिवार व रविवार को होने वाली सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 घंटे से अधिक समय के लिए बंद रहेंगी।
सरकार की तरफ से इस बात की जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। इसमें कहा गया है कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी और रविवार को भी यही प्रतिबंध जारी रहेगा।
उधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, 'किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।' सोरेन ने कहा, 'अगर कोई गलती से भी परीक्षा के दौरान कुछ गलत करने की कोशिश करता है, तो हम उससे सख्ती से निपटेंगे।' साथ ही उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
जेएसएससी के एक अधिकारी ने कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग 823 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा, जिसमें लगभग 6.39 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।