Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand High Court angry with Hemant Soren government for not conducting civic elections even after orders
आदेश के बाद भी नहीं करवाया निकाय चुनाव, हेमंत सोरेन सरकार पर भड़का झारखंड हाई कोर्ट

आदेश के बाद भी नहीं करवाया निकाय चुनाव, हेमंत सोरेन सरकार पर भड़का झारखंड हाई कोर्ट

संक्षेप: हाई कोर्ट के जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए टिप्पणी में कहा, सरकार कोर्ट के आदेश को बाइपास कर राज्य में कानून के राज का गला घोंट रही है।

Sat, 19 July 2025 07:14 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी झारखंड में नगर निकायों का चुनाव नहीं कराए जाने पर शुक्रवार को अदालत ने सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई। जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए टिप्पणी में कहा, सरकार कोर्ट के आदेश को बाइपास कर राज्य में कानून के राज का गला घोंट रही है। राज्य में संवैधानिक तंत्र फेल हो गया है और लोकतंत्र को रौंदा जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पूर्व पार्षद रोशनी खलखो की अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को 25 अगस्त को अदालत में सशरीर हाजिर होने का निर्देश दिया, ताकि उनके खिलाफ अवमानना मामले में आरोप का गठन किया जा सके। अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

सुनवाई के दौरान कहा गया कि चुनाव को लेकर सरकार का रवैया सही नहीं है। हाईकोर्ट ने जनवरी में ही तीन सप्ताह में चुनाव कराने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ सरकार खंडपीठ में अपील भी की। खंडपीठ ने सरकार की अपील खारिज कर दी और एकलपीठ के आदेश को सही बताया था। इसके बाद सरकार ने खुद ही चार माह में चुनाव कराने की अंडरटेकिंग दी थी। यह समय सीमा भी समाप्त हो गई, पर चुनाव प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है। अदालत के आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

तीन सप्ताह में चुनाव कराने का था आदेश : हाईकोर्ट ने राज्य में निकाय चुनाव कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चार जनवरी 2024 को सरकार को तीन सप्ताह में चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि ट्रिपल टेस्ट के नाम पर चुनाव को रोका नहीं जा सकता। समय सीमा बीतने के बाद भी सरकार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू नहीं की तो प्रार्थी ने अवमानना याचिका दायर की। इस बीच सरकार खंडपीठ में चली गई। एकलपीठ के आदेश के खिलाफ सरकार ने खंडपीठ में अपील दायर की थी।

मतदाता सूची का मामला उठाया गया

खंडपीठ से सरकार की अपील याचिका खारिज होने के बाद अवमानना के मामले पर सुनवाई के दौरान सरकार और राज्य चुनाव आयोग की ओर से वोटर लिस्ट का मामला उठाया गया और कहा गया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग की ओर से अपडेट वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा कि जिस वोटर लिस्ट से विधानसभा के चुनाव कराए गए हैं, वही अपडेट लिस्ट है और उसी से नगर निकाय के चुनाव कराए जा सकते हैं। इसके बाद सरकार ने कोर्ट को बताया कि चार माह में चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।