jharkhand hemant soren govt hiked dearness allowance da of its employees झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को CM सोरेन का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand hemant soren govt hiked dearness allowance da of its employees

झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को CM सोरेन का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया

झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। झारखंड सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) मौजूदा 50 फीसदी से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत कर दिया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, रांचीWed, 25 Dec 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को CM सोरेन का न्यू ईयर गिफ्ट, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को न्यू ईयर का एक बड़ा गिफ्ट दिया है। झारखंड सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए मौजूदा 50 फीसदी से बढ़ाकर मूल वेतन का 53 प्रतिशत कर दिया है। यह बढ़ोतरी इस साल एक जुलाई से प्रभावी होगी। पेंशनभोगियों को मिलने वाली महंगाई राहत (डीआर) में भी तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर के इसे 53 प्रतिशत किया गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी से राज्य के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

मंत्रिमंडल द्वारा कुल 10 प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के तहत विनोबा भावे विश्वविद्यालय (वीबीयू), हजारीबाग के परिसर में बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालय (एमईआरयू) के लिए 99.56 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी शामिल है। सोरेन ने कहा कि हम झारखंड की बेहतरी के लिए दूरदर्शी मानसिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

कैबिनेट की बैठक में सीएजी की झारखंड में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर आगामी सत्र में रखने स्वीकृति दी। बैठक में विधानसभा का 9 से 12 दिसंबर तक आयोजित प्रथम सत्र के सत्रावसान के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।