समझदारी से बच गए झारखंडी लड़के के 11 लाख, पुलिस के नाम पर ठगी की साजिश नाकाम
- युवक ने साइबर थाने में बताया कि खुद को महाराष्ट्र पुलिस बताने वाले ने उससे कहा कि दो दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक घबरा गया और बिना सोचे-समझे रुपए देने के लिए तैयार हो गया।
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडा निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने 11 लाख रुपए की ठगी का प्रयास किया, लेकिन युवक की सतर्कता ने उसे बचा लिया। बुधवार शाम करीब 5 बजे युवक ने साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। युवक ने बताया कि बुधवार दोपहर महाराष्ट्र पुलिस के नाम से एक व्यक्ति ने फोन कर डरा-धमकाकर 11 लाख रुपए की मांग की। फोन करने वाले ने खुद को महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है।
पुलिस के नाम पर ठगी की साजिश नाकाम
युवक ने साइबर थाने में बताया कि खुद को महाराष्ट्र पुलिस बताने वाले ने उससे कहा कि दो दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यदि कुछ घंटे के अंदर रुपए नहीं दिए तो स्थानीय पुलिस के बिना सहयोग से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। धमकी से युवक घबरा गया और बिना सोचे-समझे ठग के कहे अनुसार रुपए देने के लिए तैयार हो गया।
समझदारी से बच गए 11 लाख
युवक ने बताया कि फिर महाराष्ट्र पुलिस के नाम पर जल्द पैसा भेजने का दबाव डाला गया, लेकिन घबराहट के बावजूद उसने तुरंत पैसे भेजने से पहले महाराष्ट्र पुलिस से मामले के बारे में और जानकारी प्राप्त की, तो फोन कट कर साइबर थाना से संपर्क किया। थाना में पुलिस ने सलाह दी कि किसी भी प्रकार का पैसा ट्रांसफर न करे और तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराए।
यह भी जानिए: चोरी के आरोप में दो महिलाएं हिरासत में
देवघर पुलिस ने बुधवार शाम दो महिलाओं को चोरी के संदेह में हिरासत में लिया है। महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। दोनों पर आरोप है कि एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, अभी तक चोरी गई वस्तुएं महिलाओं के पास से बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही चोरी की पूरी जानकारी सामने आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।