ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडचरणबद्ध आंदोलन दस से होगा : रामकृष्णा

चरणबद्ध आंदोलन दस से होगा : रामकृष्णा

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन समर्थित बिजली कर्मियों की बैठक बुधवार को तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन परिसर में हुई। दस जुलाई से आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा...

चरणबद्ध आंदोलन दस से होगा : रामकृष्णा
हिन्दुस्तान टीम,झरियाThu, 21 Jun 2018 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन समर्थित बिजली कर्मियों की बैठक बुधवार को तिलाटांड़ विद्युत सब स्टेशन परिसर में हुई। दस जुलाई से आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। यूनियन के प्रदेश महामंत्री रामकृष्णा सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में बिना आंदोलन के प्रबंधन एक सूई तक नहीं देने वाला। सामूहिक स्थानांतरण कर कर्मियों को घर से बेघर किया। इससे निरंतर विद्युत आपूर्ति एवं राजस्व के ग्राफ में कमी आयी है। कहा कि प्रबंधन हड़ताल टालने के लिए समझौता कर लेता है, लेकिन लागू नहीं करता है। उपेन्द्र पटेल, चमरू, मोहन विश्वकर्मा, संजय, श्रीकांत, इबरान, वेदना देवी, रीति लकड़ा, राजू गुप्ता आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें