ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडबारातियों पर लाठी चार्ज से दुखी हैं दुल्हे के पिता

बारातियों पर लाठी चार्ज से दुखी हैं दुल्हे के पिता

किसी पक्ष ने नहीं दर्ज कराई प्राथमिकी सिंदरी प्रतिनिधि सिंदरी डीएसपी के सुरक्षा गार्डों द्वारा बारातियों की पिटाई करने का मामला शनिवार को दिन भर चर्चा का विषय रहा। लेकिन किसी भी पक्ष ने इस मामले में...

बारातियों पर लाठी चार्ज से दुखी हैं दुल्हे के पिता
हिन्दुस्तान टीम,झरियाSun, 21 Apr 2019 01:16 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंदरी। सिंदरी डीएसपी के सुरक्षा गार्डों द्वारा बारातियों की पिटाई करने का मामला शनिवार को दिन भर चर्चा का विषय रहा। हालांकि किसी भी पक्ष ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराई। चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर पुलिस मामले को पूरी तरह से दबाने पर पीड़ितों को विवश कर दिया। घटना से परिवार दुखी है। लेकिन वह अब आगे और विवाद नहीं चाहता। बारात में शामिल होने वाले और पुलिस की लाठी खाने वाले घटना को याद कर सिहर जा रहे हैं। बताते चलें कि शुक्रवार की रात पटाखा फोड़ने और तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर डीएसपी के सुरक्षा गार्डों और बारातियों में कहासुनी हो गई। गार्डों के मना करने के बाद भी बाराती ऑफिसर्स क्लब के सामने डीएसपी के आवासीय कार्यालय के समीप पटाखा फोड़ने लगे। पटाखा फोड़ते देख सुरक्षा गार्डों ने भी लाठीचार्ज कर दिया था। एक दर्जन लोग घायल हुए थे। सिंदरी थाना प्रभारी राज कपूर के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। बारातियों ने अपनी गलती स्वीकार कर क्षमा याचना कर ली थी। इसके बाद विवाद सम्पन्न हुआ। वर पक्ष के आलोक मिश्रा के पिता मारकंडेय मिश्रा ने कहा कि यह महज संयोग था। दुख इस बात की है जो भी रिश्तेदार आलोक की शादी में शामिल होने आये थे, उनकी सुरक्षा नहीं दे पाये। इसका मलाल जीवन भर रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें