ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडबीआईटी सिंदरी के शशि रंजन का इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज

बीआईटी सिंदरी के शशि रंजन का इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज

बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच के तृतीय वर्ष के छात्र शशि रंजन पासवान ने एक मिनट में 185 बार अपना रिस्ट फ्लिप (कलाई फुटकारने)कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया...

बीआईटी सिंदरी के शशि रंजन का इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,झरियाFri, 29 Nov 2019 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बीआईटी सिंदरी के मैकेनिकल अभियंत्रण ब्रांच के तृतीय वर्ष के छात्र शशि रंजन पासवान ने एक मिनट में 185 बार अपना रिस्ट फ्लिप (कलाई फुटकारने)कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।

इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में पहली बार रिस्ट फ्लिप को शामिल किया गया है। शशि रंजन को यह कामयाबी 23 वर्ष की उम्र में प्राप्त हुई है। शशि रंजन के पिता बिंदा पासवान बीसीसीएल के जयरामपुर कोलियरी में कार्यरत हैं। मां विद्या देवी गृहिणी हैं। शशि रंजन ने बताया कि वह अपने परफार्मेंस को और बेहतर बनाना चाहता है। रिस्ट फ्लिप की प्रति मिनट संख्या बढ़ाने में अगर वह सफल रहा तो गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह पाने की तमन्ना पूरी कर लेगा। शशि रंजन ने बताया कि फिलहाल बीटेक की डिग्री पर ध्यान केंद्रित है। बीटेक करते ही रिस्ट फ्लिप की क्षमता बढ़ाने का प्रयास करुंगा। देश में रिस्ट फ्लिप के प्रशिक्षण के लिए कोई सुविधा नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें