भागा गोमो रेलवे लाइन पर होरिलाडीह आउटर सिग्नल के समीप रविवार की सुबह अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। शव को बोर्रागढ़ पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती का बायां पैर ट्रेन से कट गया है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
बताते हैं कि सुबह 4:15 गोमो से भागा की ओर जा रही निलांचल एक्सप्रेस के चालक ने भागा स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि होरिलाडीह आउटर सिग्नल के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना गेट मैन निहालुद्दीन को दी। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों को भेज दिया। आउटर सिग्नल के समीप होने के कारण बोर्रागढ़ ओपी पुलिस को भी सूचना दी गई। सुबह सात बजे बोर्रागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुछ लोगों का कहना है कि ट्रेन से कटकर युवती ने जान दी है। युवती कहां की थी, पता नहीं चल पाया है। वेशभूषा और पहनावा से किसी बंजारा जैसी लग रही थी। आसपास में ठहरे बंजारों से भी पुलिस पता लगा रही है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है या हत्या कर वहां शव फेंका गया था। मौत के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।