ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडकलियासोल: मनरेगा सामाजिक अकेंक्षण का हुआ जन सुनवाई, कार्यस्थल पर शिला पट्ट नहीं लगाने के कारण पंद्रह सौ रूपए किया जुर्माना

कलियासोल: मनरेगा सामाजिक अकेंक्षण का हुआ जन सुनवाई, कार्यस्थल पर शिला पट्ट नहीं लगाने के कारण पंद्रह सौ रूपए किया जुर्माना

कालूबथान (निरसा) प्रतिनिधि 29 नवंबरकलियासोल: मनरेगा सामाजिक अकेंक्षण का जन सुनवाई, कार्यस्थल परकलियासोल: मनरेगा सामाजिक अकेंक्षण का जन सुनवाई, कार्यस्थल परकलियासोल: मनरेगा सामाजिक अकेंक्षण का जन...

कलियासोल: मनरेगा सामाजिक अकेंक्षण का हुआ जन सुनवाई, कार्यस्थल पर शिला पट्ट नहीं लगाने के कारण पंद्रह सौ रूपए किया जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,झरियाFri, 30 Nov 2018 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

कालूबथान (निरसा)। प्रतिनिधिकलियासोल प्रखंड के सालुकचपड़ा एवं पाथरकुंआ पंचायत में गुरुवार को मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण की जन सुनवाई हुई। सालुकचपड़ा में जांच के दौरान अभिलेख में नापी पुस्तिका नहीं मिली। रोजगार सेवक अजय महतो को ज्यूरी टीम ने फटकार लगायी। कनीय अभियंता पर दो सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। सालुकचपड़ा में प्रखंड स्तरीय टीम के बीआरपी वैद्यनाथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि एक आंगनबाड़ी निर्माण में मजदूरी भुगतान 95 हजार रुपए कर लिया गया है। दस्तावेज के अनुसार सिर्फ 61 हजार ही मजदूरी होता है। 34 हजार रुपए मनरेगा के खाते में जमा करने का निर्देश दिया। वहीं पाथरकुंआ पंचायत में 27 मनरेगा योजना व चार आवास योजना की जन सुनवाई हुई। प्रचार-प्रसार नहीं रहने पर पंचायत सचिव लालचंद महतो को तीन सौ रुपए का जुर्माना किया गया। मनरेगा योजना के डोभा एवं कुंआ निर्माणस्थल पर शिलापट्ट नहीं लगाने के पर मनरेगा के अधिकारियों पर 15 सौ जुर्माना किया। मौके पर ज्यूरी मेम्बर सरस्वती गोराई, गुरुपद मुखर्जी, जमाल अख्तर, जगरनाथ मंडल, विकास कुमार, सुशीला सोनी, शंकर पासवान, विक्की रजक, अंजु कुमारी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें