ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडचार माह से बूंद-बूंद पानी को तरस रहा राजबाड़ी झरिया: राजबाड़ी में रहने वाले जूझ रहे हैं पानी की समस्या से

चार माह से बूंद-बूंद पानी को तरस रहा राजबाड़ी झरिया: राजबाड़ी में रहने वाले जूझ रहे हैं पानी की समस्या से

झरिया के राजबाड़ी मुहल्ले में पिछले चार माह से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले सप्लाई होने पर दो तल्ला तक पानी आसानी से चढ़ जाता...

चार माह से बूंद-बूंद पानी को तरस रहा राजबाड़ी 
झरिया: राजबाड़ी में रहने वाले जूझ रहे हैं पानी की समस्या से
हिन्दुस्तान टीम,झरियाMon, 27 May 2019 01:55 AM
ऐप पर पढ़ें

झरिया के राजबाड़ी मुहल्ले में पिछले चार माह से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहले सप्लाई होने पर दो तल्ला तक पानी आसानी से चढ़ जाता था। अब मोटर लगाने के बाद भी पानी नहीं मिल पाता है। पानी का प्रेशर कॉलोनी तक आते आते खत्म हो जाता है। किसी को कभी पानी मिलता है तो कभी नहीं मिलता है। यहां के करीब पांच दर्जन लोगों ने झमाडा के तकनीकी सदस्य इन्द्रेश शुक्ला से भी तीन सप्ताह पहले गुहार लगा चुके हैं। अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशान हैं। यहां के रहने वाले श्रीकांत श्रीवास्तव, ददन श्रीवास्तव, बाबूलाल श्रीवास्तव, विजय गिरि, संतोष साव, विक्र म साव, धर्मेन्द्र गुप्ता, शिवबालक गुप्ता आदि का कहना है कि 20 जुलाई 2018 में झमाडा के हड़ताल के बाद स्थिति भयावह हुई है। घर में नल रहते हुए पानी नहीं मिल पाता है। लोगों ने बताया कि झरिया-सिंदरी मार्ग पर कुछ लोगों ने मुख्य पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके कारण अधिकतर पानी बह जाता है। इसके कारण टंकी तक पानी नहीं पहुंचता है। वहीं राजबाड़ी मुहल्ला, राजमाता कॉलोनी ऊंचाई पर है। पहले से ज्यादा कनेक्शन झमाडा ने दे दिये हैं लेकिन पाइप का व्यास नहीं बढ़ा है और न ही प्रेशर दिया जाता है। इसके कारण यह स्थिति पैदा हुई है। लोगों ने पानी की समस्या को लेकर विधायक, सांसद, नगर विकास मंत्री, उपायुक्त, मुख्यमंत्री, झमाडा के अधिकारियों तक से गुहार लगा चुके हैं। लोगों में भारी रोष है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें