ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडयूएनओ में ट्रांसलेटर अंजना सिंह ने तोपचांची टीएपी स्कूल में बच्चों से मिली

यूएनओ में ट्रांसलेटर अंजना सिंह ने तोपचांची टीएपी स्कूल में बच्चों से मिली

गोमो:-यूएनओ एम्बेसी में ट्रांसलेटर के पद पर कार्यरत अंजना सिंह बुधवार को तोपचांची स्थित टीएपी हाई स्कूल पहुँची । जहाँ उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के साथ बैठक कर पठन-पाठन को लेकर विचार-विमर्श किया तथा...

यूएनओ में ट्रांसलेटर अंजना सिंह ने तोपचांची टीएपी स्कूल में बच्चों से मिली
हिन्दुस्तान टीम,झरियाThu, 06 Dec 2018 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

गोमो। प्रतिनिधियूएनओ एम्बेसी में ट्रांसलेटर के पद पर कार्यरत अंजना सिंह बुधवार को तोपचांची टीएपी हाई स्कूल पहुंची। शिक्षकों के साथ बैठक कर पठन-पाठन को लेकर विचार-विमर्श किया। नई तकनीकों और प्रयोग के आधार पर बच्चों को शिक्षित करने के बारे में बताया। वहीं स्कूली बच्चों को उनकी कक्षाओं में लगभग एक घंटे तक पढ़ने व समझने के तरीके भी बताए। छात्रों को कुंजी के बजाए किताबों से पढ़ने की सलाह दी। स्कूल के बच्चों ने भी जिज्ञासा दिखाई। बता दें कि अंजना सिंह मूल रूप से तोपचांची की ही रहने वाली हैं। टीएपी हाई स्कूल से पढ़ाई की हैं। सूचना पर स्थानीय कई स्कूली साथी भी उनसे मिलने पहुंचे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें