ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडजनता की परेशानी से जन प्रतिनिधि को कोई लेना देना नहीं: पूर्णिमा सिंह

जनता की परेशानी से जन प्रतिनिधि को कोई लेना देना नहीं: पूर्णिमा सिंह

झरिया विधानसभा कांग्रेस की लिलोरीपथरा में रविवार को सभा हुई। सभा की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी ने...

जनता की परेशानी से जन प्रतिनिधि को कोई लेना देना नहीं: पूर्णिमा सिंह
हिन्दुस्तान टीम,झरियाMon, 16 Sep 2019 02:17 AM
ऐप पर पढ़ें

झरिया विधानसभा कांग्रेस की लिलोरीपथरा में रविवार को सभा हुई। सभा की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी ने की। मौके पर पूर्णिमा सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य विधायक बनना नहीं, बल्कि झरिया की जनता की सेवा करना है। पति के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए घर से बाहर कदम रखी हैं। चुनाव में लड़ाई धर्म और अधर्म की होगी। झरिया की जनता पानी के लिए तीन दिनों से त्राहि-त्राहि कर रही है। प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर चैन से बैठे हुए हैं। प्रीतम रवानी ने कहा कि झरिया के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सरकार चुप्पी साधे हुए है। मौके पर सुनील दुबे, रामजी सिंह, राजेन्द्र साव, अमर प्रसाद, बबलू अकेला, राजू पांडेय आदि ने विचार रखा। वहीं जोड़ापोखर के फूसबंगला , भौंरा आदि जगहों पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किये। मोहलबनी में जमसं बच्चा गुट की सभा में भी चुनावी चर्चा हुई। मौके पर अभिषेक सिंह, सुमित सुपकार, सुग्रीव सिंह, गौरीशंकर सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें