ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडचासनाला कोलियरी की नाकेबंदी 18 घंटे बाद खत्म

चासनाला कोलियरी की नाकेबंदी 18 घंटे बाद खत्म

सेल कोलियरी डिवीजन की चासनाला, जीतपुर और रामनगर कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति की आर्थिक नाकेबंदी 18 घंटे बाद खत्म हो...

चासनाला कोलियरी की नाकेबंदी 18 घंटे बाद खत्म
हिन्दुस्तान टीम,झरियाThu, 11 Jul 2019 02:18 AM
ऐप पर पढ़ें

सेल कोलियरी डिवीजन की चासनाला, जीतपुर और रामनगर कोलियरी में संयुक्त संघर्ष समिति की आर्थिक नाकेबंदी 18 घंटे बाद खत्म हो गयी। समिति के 24 सूत्री मांगों को लेकर सेल महाप्रबंधक कार्यालय में मंगलवार की देर रात करीब आठ घंटे तक मैराथन वार्ता हुई। प्रबंधन ने अधिकतर मांगों पर सहमति दे दी है। समिति के संयोजक सुंदरलाल महतो ने कहा कि वार्ता में एनजेसीएस को एक जनवरी 2017 से सेल के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर गठन किया जाएगा।

एनसीडब्लू 6 और 7 के तहत एरियर भुगतान पर प्रबंधन तीन दिन के अंदर प्रारूप बनाकर यूनियन को दिखाएगा, उसके बाद भुगतान होगा। टासरा प्रोजेक्ट चालू होने पर रविवारीय ड्यूटी बढ़ाई जाएगी। सेवानिवृत कर्मियों के आवास भत्ता पर न्यायालय के फैसले पर ही भुगतान होगा। अन्य सभी मांगों पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है। वार्ता में कार्यकारी निदेशक कोल अरविंद कुमार, महाप्रबंध अनिल कुमार राय, महाप्रबंधक भास्कर मंडल, रामनगर कोलियरी के महाप्रबंधक टीके राय, एजीएम सव्यसाची दत्ता, अजय कुमार, अशोक बनर्जी, नेताओं में सुंदरलाल महतो, योगेन्द्र महतो, सुजीत भट्टाचार्या, प्रवीर ओझा, रंजय सिंह, मानस चटर्जी, बद्रीनारायण राय, अमरजीत पासवान, राजाराम सिंह, सुरेश सिंह, मृणाल मंडल, हराधन घोष, कार्तिक ओझा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें