ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडडीवीसी मैथन और मेजिया की टीम फाइनल में पहुंची

डीवीसी मैथन और मेजिया की टीम फाइनल में पहुंची

डीवीसी की 37वीं अखिल घाटी क्रिकेट प्रतियोगिता में मैथन एवं मेजिया की टीम फाइनल में पहुंच गयी है। गुरुवार को डीवीसी मैथन मवि मैदान में सेमीफाइनल का पहला मुकाबला मेजिया थर्मल एवं कोडरमा थर्मल के बीच...

डीवीसी मैथन और मेजिया की टीम फाइनल में पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,झरियाFri, 28 Feb 2020 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

डीवीसी की 37वीं अखिल घाटी क्रिकेट प्रतियोगिता में मैथन एवं मेजिया की टीम फाइनल में पहुंच गयी है। गुरुवार को डीवीसी मैथन मवि मैदान में सेमीफाइनल का पहला मुकाबला मेजिया थर्मल एवं कोडरमा थर्मल के बीच हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजिया की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में उतरी कोडरमा की टीम 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 181 रन ही बना पाई। इस प्रकार 11 रन से मेजिया थर्मल की टीम विजेता रहा। मेजिया के एस साईं को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला मैथन एवं बोकारो थर्मल टीम के बीच हुआ। बोकारो थर्मल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी मैथन की टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाई। मैथन के संदीप बनर्जी 90 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। शुक्रवार को मैथन एवं मेजिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

मौके पर डीवीसी प्रोजेक्ट हेड सुबोध कुमार दत्ता, एससी सिन्हा, रुद्र प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें