ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडपुटकी: खुफिया जासूस बन कर बेरोजगारों को ठगने वाला धराया

पुटकी: खुफिया जासूस बन कर बेरोजगारों को ठगने वाला धराया

चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...

चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...
1/ 3चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...
चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...
2/ 3चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...
चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...
3/ 3चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच...
हिन्दुस्तान टीम,झरियाFri, 02 Nov 2018 02:45 AM
ऐप पर पढ़ें

चारपहिया गाड़ी में अपराध खुफिया जासूस का बोर्ड लगा कर बेरोजगारों से ठगी करने के आरोपी को पुटकी पुलिस ने गुरुवार की दोपहर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के बिना नंबर की स्कर्पियो गाड़ी भी जब्त की है। पकड़े गए युवक का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है। उसके पास से एक वॉकीटॉकी और मोबाइल के अलावा करीब सवा लाख रुपए जब्त किए जाने की बात कही जा रही है।

पकड़े गए युवक के गाड़ी पर अपराध खुफिया जासूस के अलावे सीआईडी का स्टीकर लगा हुआ है। पता चला है कि वह प्रशासनिक महकमे में बेरोजगारों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का रैकेट चलाता है। उस पर पहले भी संगीन आरोप लग चुके हैं। एक युवती ने नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी डीएसपी बनकर उस पर यौन शोषण करने का भी आरोप लगाया था। स्थानीय पुलिस इस मामले में पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें