ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडगोविन्दपुर के प्रतिष्ठानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गोविन्दपुर के प्रतिष्ठानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गोविन्दपुर थाना परिसर में शनिवार को व्यवसासियों की बैठक धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गोविन्दपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोलियम व्यवसाई व सोना-चांदी...

गोविन्दपुर के प्रतिष्ठानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
हिन्दुस्तान टीम,झरियाSun, 20 Aug 2017 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

गोविन्दपुर थाना परिसर में शनिवार को व्यवसासियों की बैठक धनबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। जिसमें गोविन्दपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स, पेट्रोलियम व्यवसाई व सोना-चांदी व्यवसाई समेत बड़ी संख्या में अन्य व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। बैठक में व्यवसाय से जुड़ी गोविन्दपुर की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा के पहले पेट्रोल पंपों, बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व सोना-चांदी की बड़ी दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जायेगा। इसके साथ ही जीटी रोड पर लगनेवाली हटिया को माडा मैदान अथवा कहीं अन्यत्र स्थानान्तरित करने, जीटी रोड को जाम से मुक्त रखने, बाजार क्षेत्र में शौचालय का निर्माण करवाने, बलियापुर रोड, टुंडी रोड एवं गायडहरा मोड़ में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि व्यापारियों को पूरी सहायता दी जायेगी। । इससे विधि-व्यवस्था की समस्या पैदा होती है। मौके पर आनंद जायसवाल, ललित केजरीवाल, बासुदेव बर्मन, संजय साव, नीरज बुबना, अनूप साव, अशोक दुदानी, अनिल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, रितेश सिंह, नीरज पांडेय, कुमारकांत जायसवाल, बबलू बिस्टु, प्रकाश संघी, संजीव सिंह, जय कुमार बर्मन, गोपाल बर्मन, केएन श्रीवास्तव, अमित बर्मन, साजन खान, सौरभ बर्मन आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें