ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंडप्रबंधन के खिलाफ बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन

प्रबंधन के खिलाफ बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन

बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को जयरामपुर कोलियरी गेट पर प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभा का आयोजन किया...

प्रबंधन के खिलाफ बीसीकेयू ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,झरियाWed, 14 Feb 2018 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने मंगलवार को जयरामपुर कोलियरी गेट पर प्रदर्शन किया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोदना क्षेत्र की बंद खदानों में काम करने वाले मजदूरों को प्रबंधन संडे ड्यूटी नहीं दे रहा है, जबकि हाजिरी बनाकर घूमने वाले को संडे ड्यूटी का लाभ दिया जा रहा है। प्रबंधन अपनी मानसिकता बदले। वास्तविक मजदूरों को उनका हक दे। केंद्रीय सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों पर तुगलकी फरमान जारी करना बंद करे। पद के अनुसार काम कराए। किसी यूनियन नेता के इशारे पर मजदूरों का दमन करना बंद करे। प्रदर्शन व सभा के बाद दस सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रबंधन को सौंपा गया। प्रदर्शन में सुरेश प्रसाद गुप्ता, दशरथ पासवान, सबुर गोराई, रामेश्वर विश्वकर्मा, सलाउद्दीन अंसारी, भगवान दास पासवान, धर्मेन्द्र राय, विजय पासवान उर्फ विधायक, गोपाल रजक, पशुपति देव, अखिलेश साव, रघुवर यादव, जगत सिंह, हारू दास, गोपाल भुइंया, बलराम कुंभकार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें