Youth Soldiers Union Meeting Prepares for Netaji Jayanti Celebrations नेताजी जयंती की तैयारी हेतु युवा सैनिक संघ की बैठक, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsYouth Soldiers Union Meeting Prepares for Netaji Jayanti Celebrations

नेताजी जयंती की तैयारी हेतु युवा सैनिक संघ की बैठक

नाला, प्रतिनिधि। भव्य तरीके से मनाने हेतु सदस्यों के बीच दायित्व सौंपे। प्रचार-प्रसार करने, रशीद छपवाने, सदस्यों से सदस्यता शुल्क एवं सहयोग राशि का

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 29 Dec 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on
नेताजी जयंती की तैयारी हेतु युवा सैनिक संघ की बैठक

नेताजी जयंती की तैयारी हेतु युवा सैनिक संघ की बैठक नाला, प्रतिनिधि।

युवा सैनिक संघ की नाला इकाई की बैठक इंटर कॉलेज नाला परिसर में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से आगामी नेताजी जयंती समारोह के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमल पैतंडी ने नेताजी समारोह को भव्य तरीके से मनाने हेतु सदस्यों के बीच दायित्व सौंपे। प्रचार-प्रसार करने, रशीद छपवाने, सदस्यों से सदस्यता शुल्क एवं सहयोग राशि का संकलन करने, इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित नेताजी की आदमकद प्रतिमा का रंग-रोगन करने सहित अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई। वहीं नेताजी जयंती समारोह में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी अंतिम निर्णय लिया गया। दो दिवसीय नेताजी जयंती के पहले दिन 22 जनवरी को रुनाकुड़ा घाट स्थित काली मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर, 23 जनवरी को रन फाॅर नेताजी मैराथन दौड़, क्विज प्रतियोगिता, भाषण, चित्रांकन, नृत्य प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में रामकृष्ण दास, सागर बर्मन, तापस भंडारी, अभिजीत दास, सुमन मंडल, सुमन भंडारी, कुंदन सिंह, अभिक गण, दीपक मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।