ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ा12 वर्ष पूर्व बनी जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी

12 वर्ष पूर्व बनी जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी

प्रखंड परिसर में 12 वर्ष पूर्व निर्मित जलमीनार से नारायणपुर बाजार के लोगों को एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हुआ...

12 वर्ष पूर्व बनी जलमीनार से नहीं मिल रहा पानी
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 21 Jan 2019 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड परिसर में 12 वर्ष पूर्व निर्मित जलमीनार से नारायणपुर बाजार के लोगों को एक बूंद पानी तक नसीब नहीं हुआ है। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पीएचइडी विभाग द्वारा 88 लाख की लागत से 50000 हजार गैलन क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण कराया गया। ग्रामीणों को पानी की किल्लत न हो, इसके लिए जब यह जलमीनार बनाई गई, तो ग्रमीणों में खुशी थी, पर यही खुशी अब आक्रोश में बदल रही है। लाखों खर्च कर प्रखंड परिसर में बनी जलमीनार शोभा की वस्तु बनी हुई है। टंकी बनने से गांव वालों को उम्मीद जगी थी कि अब पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा। चापाकल से महिलाओं को पानी नहीं लाना पड़ेगा। ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रामीण आज भी पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव में पेयजल के लिए लोग हैंडपंप पर निर्भर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें