प्रधानों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा
जामताड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी

प्रधानों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा जामताड़ा, प्रतिनिधि।
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधानों की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी अवीश्वर मुर्मू शामिल थे। इस दौरान प्रधानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि सरकार का जो निर्देश है, उसका सही ढंग से पालन किया जाए। जमीन संबंधी कोई भी मामले आते हैं, तो जब तक पूरी तरह कागजात को जांच ना ले उसकी संतुष्टि तथा सत्यता की पुष्टि न हो जाए तब तक किसी भी प्रकार का हस्ताक्षर अथवा अन्य कार्य न करें। कहा कि लगान वसूली सहित अन्य कार्यों का निष्पादन बेहतर ढंग से हो। इस दौरान प्रधानों द्वारा अपनी समस्याओं से भी अंचलाधिकारी को अवगत कराया गया जिस पर उन्होंने कहा की समस्या का समाधान को लेकर आवश्यक पहल की जाएगी जरूरत पड़ने पर जिला स्तरीय पदाधिकारी से भी बात की जाएगी। मौके पर काफी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के प्रधान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।