Urgent Demand for Repair of Sagediah-Agaiya-Tarachatia Road Due to Deteriorating Conditions सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया सड़क का खस्ताहाल, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsUrgent Demand for Repair of Sagediah-Agaiya-Tarachatia Road Due to Deteriorating Conditions

सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया सड़क का खस्ताहाल

बिंदापाथर, प्रतिनिधि।नाला प्रखंड अंतर्गत के खैरा मोड़ से सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया को जाने वाली सड़क काफी जर्जर एवं खस्ताहाल में है। लोगों को वैकल्

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 27 Dec 2024 11:16 PM
share Share
Follow Us on
सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया सड़क का खस्ताहाल

सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया सड़क का खस्ताहाल बिंदापाथर, प्रतिनिधि।

नाला प्रखंड अंतर्गत के खैरा मोड़ से सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया को जाने वाली सड़क काफी जर्जर एवं खस्ताहाल में है। लोगों को वैकल्पिक रास्ता से अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता है। मालूम हो कि यह सड़क लगभग चार-पांच साल पहले बना था। लेकिन सड़क निर्माण के दरम्यान गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है। जिस कारण सड़क निर्माण के साथ ही सड़क उखड़ने लगा था। आज सड़क के उपर कालीकरण वाली पूरी सतह गायब है। सड़क पर नुकीले पत्थर निकल आया है। जिस पर आवागमन के दरम्यान अक्सर साइकिल व मोटरसाइकिल का पंचर हो जाता है। कई बार सड़क पर आवागमन करने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते है। जबकि अगैया, खरबेरिया, सगेडीह गांव के लिए यह सड़क लाइफलाइन मानी जाती है। इधर स्कूली छात्र- छात्राओ को जान जोखिम मे डालकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूरन इस जर्जर सड़क पर चलना पड़ता है। मालूम हो कि इस सड़क मार्ग से लोग पश्चिम बंगाल के विभिन्न शहरों को जाकर अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं दिन के उजाले में तो किसी तरह लोग चल लेते हैं। लेकिन रात के अंधेरे में गिरकर प्राय: जख्मी होते रहते हैं। लोगों ने अविलंब सड़क निर्माण की मांग की है।

फोटो बिंदापाथर 01:सगेडीह-अगैया भाया ताराचेटिया सड़क की जर्जर स्थिति।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।