ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ादो बीसीओ को तीन प्रखंडों के एमओ का प्रभार मिला

दो बीसीओ को तीन प्रखंडों के एमओ का प्रभार मिला

जिले के सभी प्रखंडों में एमओ नहीं होने के कारण तीन वर्षों से प्रभार में विभाग चल रहा है। प्रभार के सहारे प्रखंडस्तरीय कार्य का संचालन हो रहा...

दो बीसीओ को तीन प्रखंडों के एमओ का प्रभार मिला
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाThu, 13 Sep 2018 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के सभी प्रखंडों में एमओ नहीं होने के कारण तीन वर्षों से प्रभार में विभाग चल रहा है। प्रभार के सहारे प्रखंडस्तरीय कार्य का संचालन हो रहा है। आलम यह है कि जिले में एकमात्र एमओ नारायणपुर में हैं। जिसे नारायणपुर व जामताड़ा का प्रभार दिया गया है। बाकि चार प्रखंडों का प्रभार दो बीसीओ के भरोसे है। वहीं एक प्रखंड का प्रभार अंचलाधिकारी संभाल रहे हैं। प्रखंड के इन महत्वपूर्ण पदों के प्रभार में रहने का असर कार्यों के निष्पादन पर भी पड़ रहा है। अतिरिक्त प्रभार व आने जाने की परेशानी के कारण अधिकारी समय नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण आम लोगों को इनसे मिलना भी मुश्किल हो गया है।नारायणपुर एमओ को दो प्रखंड का प्रभार: डीसी आदित्य कुमार आनंद ने जिले के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार को लेकर पत्र जारी किया है। जिसमें नारायणपुर एमओ त्रिपुरारी प्रसाद राय को नारायणपुर व जामताड़ा का प्रभार मिला है। ये सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व बुधवार को नारायणपुर में रहेंगे। जबकि गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को जामताड़ा एमओ का कार्य संभालेंगे। वहीं करमाटांड़ सीओ सच्चिदानंद कुमार वर्मा को करमाटांड़ एमओ का अतिरिक्त प्रभार मिला है। फतेहपुर बीसीओ जयशंकर प्रसाडी फतेहपुर एमओ के प्रभार में हैं।नाला बीसीओ को दो प्रखंडों का प्रभार: नाला बीसीओ जॉन कुमार मरांडी को नाला व कुंडहित का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ये सोमवार से बुधवार तक नाला में कार्य संभालेंगे। जबकि गुरुवार से शनिवार तक कुंडहित में रहेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें