ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ात्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू करते ही जिले के खाली पड़े सीटों में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई...

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाFri, 09 Nov 2018 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तैयारी शुरू करते ही जिले के खाली पड़े सीटों में चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। पंचायतों में रिक्त सीटें भरने के लिए संभावित दिसंबर महीने में चुनाव होंगे। जिले भर के विभिन्न पदों में कुल 43 सीटों के लिए उपचुनाव होना है, जिसमें एक मुखिया के अलावा तीन पंचायत समिति व 38 वार्ड सदस्य का चुनाव होगा। वहीं मिहिजाम नगर परिषद में एक वार्ड सदस्य का चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से संभवत: इसी माह के अगले सप्ताह में उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने की संभावना जताई जा रही है। उपचुनाव में जीते जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। अगले वर्ष नवंबर-दिसंबर में पंचायत चुनाव पूरे राज्य में होगा। जिले भर की एक मात्र पंचायत कुंडहित प्रखंड के बागडेहरी में मुखिया पद का उपचुनाव होना है। वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए कुंडहित प्रखंड की नगरी, फतेहपुर प्रखंड की चापुड़िया व नारायणपुर प्रखंड की कुरता पंचायत में उपचुनाव होगा। वार्ड सदस्य के लिए जामताड़ा प्रखंड में एक, करमाटांड़ में पांच, नारायणपुर में 17, नाला में सात, फतेहपुर में पांच व कुंडहित प्रखंड में तीन वार्ड सदस्यों के पद पर उपचुनाव होगा। उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा कि जिले में रिक्त पदों पर संभावित दिसंबर माह में उपचुनाव होगा। राज्य से अबतक अधिसूचना को लेकर पत्र नहीं आया है। हालांकि उपचुनाव की तैयारी जिला स्तर चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें