ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाग्रामसभा में कुल 200 आवेदन स्वीकृत

ग्रामसभा में कुल 200 आवेदन स्वीकृत

क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड के अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत मे सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर फतेहपुर बीडीओ पंकज कुमार रवि ने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए पंचायत...

ग्रामसभा में कुल 200 आवेदन स्वीकृत
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 08 Oct 2018 08:27 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के फतेहपुर प्रखंड के अन्तर्गत पालाजोरी पंचायत मे सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। मौके पर फतेहपुर बीडीओ पंकज कुमार रवि ने कहा कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसलिए पंचायत स्तर पर ही ग्राम सभा के माध्यम से आवेदन लिए गए हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के लिए कुल 200 मनरेगा के लिए 60 खाद्य सुरक्षा, 10 पीएचडी से 33, पेंशन आवेदन के 5, सिंचाई विभाग के 2, पशु विभाग के 33, विजली विभाग के 2, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के लिए 5 आवेदन पत्र जमा हुए। मौके पर पंचायत के मुखिया सोनामती टुडू, पंचायत सचिव रंजीत मरांडी, रोजगार सेवक, तपन टुडू, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण माहिल-पुरुष उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें