विश्व आदिवासी दिवस पर गांधी मैदान में तीन दिवसीय फुटबाल शुरू
जामताड़ा प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में रविवार से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत...
जामताड़ा प्रतिनिधि। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में रविवार से तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन पंचायत जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए माझी परगना सरदार महासभा के अध्यक्ष प्रोफेसर सुनील कुमार हंसदा ने बताया कि 17वां विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाएगा इसके पूर्व तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज शुभारंभ किया गया है जिसमें कल 163 में भाग ले रही है। कहां की विजेता तथा उपविजेता टीम को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा वहीं उसे दिन मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो शामिल होंगे। मौके पर विभिन्न जगहों से आई टीमों ने अपना प्रदर्शन किया वहीं खेल देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शकों की भीड़ गांधी मैदान में देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।