ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ा बंद घर से हजारों रुपए के कीमती सामान की चोरी

बंद घर से हजारों रुपए के कीमती सामान की चोरी

बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की आधी रात एसडीपीओ आवास के सामने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि गायछांद निवासी राजा मुखर्जी धनबाद के किसी बैंक में नौकरी करते हैं। बताया जाता है कि बंद घर से...


बंद घर से हजारों रुपए के कीमती सामान की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSun, 18 Mar 2018 01:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की आधी रात एसडीपीओ आवास के सामने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गौरतलब है कि गायछांद निवासी राजा मुखर्जी धनबाद के किसी बैंक में नौकरी करते हैं। बताया जाता है कि बंद घर से हजारों रुपए के कीमती सामान की चोरी हुई है। परिवार के सदस्य भी गायछांद के मकान में ताला जड़कर धनबाद गए थे। अपराधियों को सुनसान घर की भनक लग गई और उसने एसडीपीओ आवास से महज दस कदम दूर स्थित घर में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इधर, घटना को लेकर गृहस्वामी ने पुलिस के समक्ष शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की । उधर शहर में बढ़ी चोरी की घटना से लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल है। अक्सर यह देखा जाता है कि जामताड़ा में जब कोई परिवार घर में ताला जड़कर बाहर निकलता है, तो उनके घर में चोरी की घटना घट जाती है। ऐसे चोरी की घटना की जांच में पुलिस भी शिथिलता बरतती है और अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं। अभी हाल के दिनों में चोरी की जितनी भी घटनाएं हुई हैं, उन घटनाओं का अबतक उद्भेदन नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें