सूर्याहो पूजा का आयोजन
फतेहपुर के बादरनाचा पंचायत के बाघमारा गांव में सूर्याहो पूजा धूमधाम से मनाई गई। यहां भक्तों ने नियम और निष्ठा के साथ दीप अर्घ्य अर्पित किए। इस अवसर पर सफेद पाठा की बली भी दी गई। ताराबाई में भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाMon, 10 March 2025 01:07 AM

सूर्याहो पूजा का आयोजन फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बादरनाचा पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव में सम्मिलित रूप में नियम निष्ठा के साथ दीप अर्घ्य अर्पित कर सूर्य पूजा संपन्न प्रत्यक्ष भगवान सूर्य की उपासना का पर्व सूर्याहो पूरे विधि विधान और नियम निष्ठा के साथ मनाया गया। इस दौरान सफेद पाठा की बली के साथ रविवार को संपन्न हुआ। वहीं ताराबाई में विधिवत रूप से सूर्याहू पूजा संपन्न हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।