ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ानगर परिषद क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित

नगर परिषद क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित

शहरी जलापूर्ति योजना के तहत होने वाली पानी की सप्लाई नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर ठप रही। पानी की सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं एवं लोगों को परेशानी का सामना करना...

नगर परिषद क्षेत्र में पानी की सप्लाई बाधित
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 07 Jan 2019 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

शहरी जलापूर्ति योजना के तहत होने वाली पानी की सप्लाई नगर परिषद क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर ठप रही। पानी की सप्लाई बंद रहने से उपभोक्ताओं एवं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पानी के इंतजार में उपभोक्ता सुबह से अपने घरों में लगे नल एवं टाइम नल निहारते रहे। रविवार को भागा स्थित ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली की तकनीकी खराबी के कारण पानी की सप्लाई ठप रही। शहरी जलापूर्ति योजना के तहत लोगों को पेयजल की सप्लाई नियमित नहीं होती है। महीने में कई बार बिजली की खराबी के कारण नियमित पेयजल की सप्लाई नहीं हो पाती है, जिससे लोगों को पेयजल का लाभ नहीं मिल पाता है। वहीं पेयजल की सप्लाई नहीं होने से लोगों को डिब्बा बंद पानी खरीदना पड़ता है। इसके बावजूद विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें