यज्ञ के आयोजन को ले बैठक
नारायणपुर। प्रतिनिधि द्र महायज्ञ के सफल संचालन हेतु बैठक हुई। बैठक में समिति के अलावे आसपास के गांव के सनातनी लोग मौजूद थे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया

यज्ञ के आयोजन को ले बैठक नारायणपुर। प्रतिनिधि
नारायणपुर प्रखंड के दक्षिणीडीह गांव स्थित श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण में रविवार को 9 दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन रुद्र महायज्ञ के सफल संचालन हेतु बैठक हुई। बैठक में समिति के अलावे आसपास के गांव के सनातनी लोग मौजूद थे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गांव के अलावा आसपास के गांव से यज्ञ के सफल संचालन हेतु अधिक से अधिक कैसे सहयोग प्राप्त हो इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि अगामी 7 मार्च को काशी पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज यज्ञ स्थल में पधारेंगे और शाम में कथा श्रवण कराएंगे। वहीं वाराणसी धाम की सुप्रसिद्ध कथा वाचिका पूज्या मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी के द्वारा पूरे 9 दिनों तक कथा का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि में रामलीला एवं बीच-बीच में महान भजन सम्राटों के द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी। मौके पर इंद्रदेव राय, सत्यवान सिंह, अरुण सिंह, सुबल सिंह, संदीप कुमार, अमन सिंह, अजीत कुमार, भोलू सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, भरत तुरी, गोखिल तुरी, शेखर तुरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।