Skill Development and Employment Opportunities Reviewed in Jamtara 7670 बेरोजगार युवाओं ने नियोजनालय के पोर्टल पर कराया निबंधन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsSkill Development and Employment Opportunities Reviewed in Jamtara

7670 बेरोजगार युवाओं ने नियोजनालय के पोर्टल पर कराया निबंधन

जामताड़ा में श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग की बैठक हुई। डीसी कुमुद सहाय ने बेरोजगार युवाओं की संख्या, रोजगार मेले, लाइब्रेरी सुविधाओं और कौशल विकास के कार्यों की समीक्षा की। 7670 युवाओं ने पोर्टल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 27 Dec 2024 01:46 AM
share Share
Follow Us on
7670 बेरोजगार युवाओं ने नियोजनालय के पोर्टल पर कराया निबंधन

जामताड़ा। श्रम, नियोजन एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत कार्यान्वित योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति को लेकर गुरूवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें जिला नियोजन कार्यालय में निबंधित युवाओं की संख्या, रोजगार मेला का आयोजन, स्थानीय को रोजगार, लाइब्रेरी फैसिलिटी, निबंधित श्रमिकों, उनको मिलने वाले लाभ, असंगठित कर्मकार के अलावा कौशल विभाग के तहत युवाओं के कौशल को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे कार्यों, बिरसा योजना एवं कैरियर काउंसलिंग आदि की जानकारी ली। बताया कि कुल 7670 बेरोजगार युवाओं के द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया गया है। इस वर्ष में कुल 06 रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 526 युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार जॉब प्लेसमेंट मिला। वहीं बताया गया कि नियोजनालय में लाइब्रेरी का नियमित संचालन हो रहा है। प्रतिदिन 15-20 युवा अध्ययन करते हैं। जिसमें विगत दो वर्षों से अध्ययनरत 02 युवाओं का चयन क्रमशः बीएसएफ एवं असम राइफल्स में हुआ है। मौके पर डीसी ने स्किल डेवलपमेंट को युवाओं को नए एवं रोजगारपरक ट्रेड में प्रशिक्षित करने हेतु उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ताकि उन्हें रोजगार मिले एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाना है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके। इसके अलावा श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के अलावा निबंधित लाभुकों को मेधावी पुत्र पुत्री छात्रवृति योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु, दुर्घटना सहायता योजना, निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों के संदर्भ में जानकारी ली एवं विभिन्न दिशा निर्देश दिया। वहीं इस दौरान उन्होंने विभाग को विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन, व्यय एवं शेष आवंटन से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर अविलंब देने का निर्देश दिया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रशांत टुडू, श्रम अधीक्षक शैलेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार, शुभम कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।