Shivratri Festival Preparations Discussed at Devleshwar Temple Meeting शिवरात्रि महोत्सव को लेकर देवलेश्वर मंदिर प्रबंधन की बैठक, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsShivratri Festival Preparations Discussed at Devleshwar Temple Meeting

शिवरात्रि महोत्सव को लेकर देवलेश्वर मंदिर प्रबंधन की बैठक

नाला, प्रतिनिधि। में 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाले शिवरात्रि महोत्सव को भव्य रुप देने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मेल

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 29 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on
शिवरात्रि महोत्सव को लेकर देवलेश्वर मंदिर प्रबंधन की बैठक

शिवरात्रि महोत्सव को लेकर देवलेश्वर मंदिर प्रबंधन की बैठक नाला, प्रतिनिधि।

शिवरात्री महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को देवलेश्वर मंदिर परिसर में प्रबंधन कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 25 फरवरी से प्रारंभ होने वाले शिवरात्रि महोत्सव को भव्य रुप देने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मेला, कीर्तन, लोकगीत एवं बाउल गान का आयोजन तथा शिल्पी का चयन पर चर्चा की गई। मौके पर आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। पर्व से पूर्व मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन के अलावा शिवरात्री के दौरान श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढ़ंग से पूजन-दर्शन हेतु सदस्यों को भार सौंपे गए। बैठक में अध्यक्ष राम हांसदा, सचिव मागाराम विद सहित जियाराम ठाकुर, राजकुमार रक्षित, समीर नंदी, प्रफुल्ल कुमार, नित्य गोपाल माजी, श्यामापद मंडल, मंटू पाल, लक्ष्मण चंद्र माजी, नारायण पातर, प्रकाश माजी, दिवाकर कर, मुकुंद मंडल, शांत दास, हिरालाल मंडल, हाराधन कर, प्रकाश झा, उज्ज्वल गोरांई, ननीगोपाल मंडल, रामप्रसाद राय, जियाराम विद आदि सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।