सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल
नारायणपुर। प्रतिनिधिगोबिन्दपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे पर थाना क्षेत्र के लोहारंगी गांव के समीप सोमवार की संध्या करीब 6:00 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल नारायणपुर। प्रतिनिधि
गोबिन्दपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे पर थाना क्षेत्र के लोहारंगी गांव के समीप सोमवार की संध्या करीब 6:00 बजे सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के धनबाद हाउसिंग कॉलोनी निवासी अमीत कुमार साहिबगंज से धनबाद हाउसिंग कॉलोनी स्कॉर्पियो वाहन से जा रहा था। तभी अचानक गोबिन्दपुर साहिबगंज स्टेट हाईवे पर पड़ने वाले नारायणपुर थाना क्षेत्र के लोहारंगी गांव के समीप विपरीत दिशा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो वाहन का स्टेयरिंग मुड़ जाने के कारण स्कॉर्पियो वाहन हाईवे किनारे एक दिवाल को तोड़कर पल्टी हो गया। इस सड़क दुर्घटना में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को घटनास्थल से उठाकर इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में ले जाकर भर्ती करवा दिया। जहां चिकित्सकों ने अपने मेडिकल टीम के साथ मिलकर घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज कराने के लिए हायर सेन्टर धनबाद रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।