ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाट्रेनों में अनहोनी होने पर 182 पर सूचना दें: मदन पासवान

ट्रेनों में अनहोनी होने पर 182 पर सूचना दें: मदन पासवान

जामताड़ा स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों एवं दो नंबर प्लेटफॉर्म में यात्रियों को 182 डायल के बारे में जानकारी दी...

ट्रेनों में अनहोनी होने पर 182 पर सूचना दें: मदन पासवान
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSat, 18 Aug 2018 08:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जामताड़ा स्टेशन परिसर में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को यात्रियों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान ट्रेनों एवं दो नंबर प्लेटफॉर्म में यात्रियों को 182 डायल के बारे में जानकारी दी गई। आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मदन पासवान ने बताया कि यात्रा के दौरान कभी भी कोई असमाजिक तत्वों की ओर से कोई भी अनहोनी की घटना हो, तो अविलंब 182 पर कॉल करें। आपकी सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तुरंत पहुंचकर सहायता करेंगे। खासकर महिला बोगी में शरारती तत्वों द्वारा छेड़खानी की घटना अधिक होती है। इससे भी महिला यात्रियों को 182 डायल करने पर राहत मिलेगी। वहीं ऐसे उचक्कों को पकड़ने में सफलता मिलेगी। इसके अलावे बताया कि यह अभियान आसनसोल रेल मंडल के अतर्गत चलाया जा रहा है। कहा कि ज्यादातर यात्री जागरुकता के अभाव में आरपीएफ व जीआरपी को सूचित नहीं कर पाते हैं। जिससे ऐसे यात्रियों को ट्रेन में यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान यात्रियों के बीच 182 डायल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर मो अशफाक के अलावे दर्जनों यात्री मौके पर मौजूद थे। रेलवे यात्रा को सुखद व सुरक्षित बनाने के लिए ही रेलवे की ओर से यह पहल रेलवे की ओर से की गई है ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें