ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाथम गया चुनाव का प्रचार-प्रसार, मतदान 19 को

थम गया चुनाव का प्रचार-प्रसार, मतदान 19 को

19 दिसंबर को प्रखंड की बागडेहरी पंचायत के 4252 मतदाता मुखिया चुनाव के लिए मतपत्र (बैलेट) के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग...

थम गया चुनाव का प्रचार-प्रसार, मतदान 19 को
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 17 Dec 2018 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

19 दिसंबर को प्रखंड की बागडेहरी पंचायत के 4252 मतदाता मुखिया चुनाव के लिए मतपत्र (बैलेट) के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मताधिकार का प्रयोग करने वाले बागडेहरी के 4252 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2240 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2012 हैं। गौरतलब है कि पंचायत उपनिर्वाचन के तहत प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार निर्वाचित मुखिया की असमय मौत से रिक्त हुए पद के लिए उपनिर्वाचन कराया जा रहा है। उपनिर्वाचन प्रक्रिया से निर्वाचित मुखिया पंचायत की शेष अवधि तक कार्यरत होंगे। मुखिया पद के लिए 19 दिसंबर को होने वाले चुनाव में निर्वतमान मुखिया की पत्नी रेवती मुर्मू के अलावा तरुण पहाड़िया और विकास मुर्मू चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमने के लिए उतर चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें