ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ानारायणपुर के भागाबांध में 120 करोड़ रुपए से बनेगा पावर ग्रिड

नारायणपुर के भागाबांध में 120 करोड़ रुपए से बनेगा पावर ग्रिड

नारायणपुर के भागाबांध में 120 करोड़ की लागत से 132/33 केवीए पावर ग्रिड के निर्माण की स्वीकृति मिल गई। इसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा। इसकी जानकारी स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को अपने आवास...

नारायणपुर के भागाबांध में 120 करोड़ रुपए से बनेगा पावर ग्रिड
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 14 Aug 2017 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

नारायणपुर के भागाबांध में 120 करोड़ की लागत से 132/33 केवीए पावर ग्रिड के निर्माण की स्वीकृति मिल गई। इसका शिलान्यास जल्द किया जाएगा। इसकी जानकारी स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों को दी। बताया कि मानसून सत्र में सरकार ने इसकी स्वीकृति दी। ग्रिड निर्माण से बहुत हद तक जामताड़ा जिले में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी। 33 हजार के तार व पोल बदले जाएंगे : विधायक ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा में जामताड़ा से नारायणपुर तथा जामताड़ा से मिहिजाम के बीच 33 हजार के लाइन में आए दिन फॉल्ट की समस्या उत्पन्न होने से बिजली बाधित रहती है। इसलिए दोनों जगहों के 33 हजार लाइन के तार और पोल बदलने की स्वीकृति सरकार की ओर से दी गई है। जुम्मन मोड़ से लोधरिया भाया बुटबेरिया सड़क का होगा निर्माण : जुम्मन मोड़ से लोधरिया भाया बुटबेरिया सड़क का निर्माण दिसंबर से पहले शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि वे दो वर्ष से इस पथ के निर्माण की मांग कर रहे थे। इसे सरकार ने पूरा कर दिया है। कहा कि जामताड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग उन्होंने सरकार से की है। इस पर विभागीय सचिव को योजना तैयार करने का आदेश दिया गया है। मानसून सत्र में तारांकित प्रश्न के माध्यम से नारायणपुर प्रखंड में इंटर एवं डिग्री कॉलेज खोलने के लिए सरकार से मांग की है। इस पर सरकार ने संज्ञान में लेते हुए जल्दी इस पर बैठक कर उचित निर्णय लेने की बात कहीं है। रजिया नदी पर उच्चस्तरीय पुल बनेगा : विधायक ने कहा कि जामताड़ा के भंडारो एवं गोलपहाड़ी ग्राम के बीच रजिया नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण की मांग की है। जिसपर सरकार ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की बात कहीं है। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार सदन में सवाल उठाते रहते हैं ताकि अपने क्षेत्र का समुचित विकास करा सकें। कौन-कौन थे उपस्थित : मौके पर रफीक अनवर, अजहरूद्दीन अंसारी, तपन दास, इरसादुल हक आरसी, अभय पांडेय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मैजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें