ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाजामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे

जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे

मिहिजाम । प्रतिनिधि जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग तक जाने वाली 16 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब है। सड़क पर दर्जनों जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी...

जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाFri, 24 Jul 2020 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग तक जाने वाली 16 किलोमीटर सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब है। सड़क पर दर्जनों जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी जमा हो गया है। जिससे सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। रात तो दूर दिन के समय भी इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। एनएच-419 होने के कारण इस सड़क से प्रत्येक दिन सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों को आना जाना लगा रहता है। यही नहीं रोजगार के लिए या फिर सब्जी बेचने के लिए प्रत्येक दिन दर्जनों लोग इसी सड़क से सफर करते हैं। पर रास्ता खराब रहने के कारण लोगों को दिक्कत होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत रात के समय साइकिल सवार को होती है। उन्हें रास्ते में बने गड्ढे का अंदाजा नहीं होता हैं और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। मिहिजाम से जामताड़ा तक इस सड़क पर दर्जनों गडढ़े उभर आए हैं। गडढ़ों से बचने के फिराक में वाहन चालक किनारे से निकलते हैं। जिससे कभी भी दुर्घटना घट सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें