घना कोहरा बनी दुर्घटना की वजह
कुंडहित के धेनुकडिह पेट्रोल पंप के समीप बीती रात एक पिकअप वैन और ट्रेलर में टक्कर हो गई। घने कोहरे के कारण चालक ट्रेलर को नहीं देख पाया, जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। चालक को हल्की चोटें आईं...

कुंडहित। दुमका-आसनसोल मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्रन्तर्गत धेनुकडिह पेट्रोल पंप के समीप बीती रात सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर(ट्रक) से पिकअप वैन की टक्कर हो गई। इस हादसे की वजह घना कोहरा का होना बताया जा रहा है। जिस कारण पिकअप वैन चालक सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को देख नहीं पायें। वही ट्रेलर से टक्कर होने के बाद पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में पिकअप वैन चालक को हल्की-फुल्की चोंट आयी है। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित लाया गया। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन मालदा से पुरुलिया जाने के क्रम में दुमका- आसनसोल मुख्य मार्ग पर धेनुकडिह पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई। जिसके बाद वाहन ने अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलटी मार दी। इस दौरान पिकअप वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुंडहित पुलिस पहुंचकर पिकअप वैन को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।