पूर्ण रूप से लागू नहीं हो सका है पेसा कानून
जामताड़ा,प्रतिनिधि।माझी परगाना सरदार महासभा की ओर से स्थानीय गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा की अध्यक्षता में ग्राम दिवस को लेकर बैठक आय

पूर्ण रूप से लागू नहीं हो सका है पेसा कानून जामताड़ा,प्रतिनिधि।
माझी परगाना सरदार महासभा की ओर से स्थानीय गांधी मैदान में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा की अध्यक्षता में ग्राम दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की व संताल परगना सरना धर्म गुरु सेवानिवृत्त शिक्षक लश्कर सोरेन उपस्थित थे। इस दौरान राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा 24 दिसंबर 1996 को पेसा कानून बनाया गया था। परंतु आज तक पेसा कानून को हूबहू सरकार लागू नहीं कर सकीं है। पेसा कानून के अनुसार ग्राम सभा के अध्यक्ष मांझी हाड़ाम हैं। जिन्हें गांव के विकास के लिए संचालित होने वाले योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेवारी दी गई। वही नशापान ,जमीन ,या अन्य किसी प्रकार का झगड़ा-झंझट का फैसला ग्राम सभा में शक्तियां निहित है। कहा कि कार्यक्रम बनाकर गांव समाज के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। इधर माझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि पेसा कानून बने हुए 24 साल गुजर गए। लेकिन आज तक इस कानून को राज्य की सरकार शत प्रतिशत लागू नहीं कर पाई है, जिससे राज्य के आदिवासी समाज अधिकार से वंचित है। इस अवसर पर नाजिर सोरेन,रामलाल मरांडी,सिकंदर टुडु, श्याम कुमार सोरेन,नारायण हांसदा ,सनातन मुर्मू,सहेबलाल हांसदा,सर्जन टुडू आदि मौजूद थे।
फोटो जामताड़ा 12: मंगलवार को गांधी मैदान में बैठक के दरम्यान मौजूद माझी परगना सरदार महासभा के सदस्यगण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।