ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाआइसोलेशन वार्ड हटने से मरीजों ने ली राहत की सांस

आइसोलेशन वार्ड हटने से मरीजों ने ली राहत की सांस

जामताड़ा । प्रतिनिधि सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड को अस्पताल परिसर से हटा लिया गया है। उसे शहर से बाहर उदलबनी में बने कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सदर...

आइसोलेशन वार्ड हटने से मरीजों ने ली राहत की सांस
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाThu, 16 Apr 2020 02:32 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड को अस्पताल परिसर से हटा लिया गया है। उसे शहर से बाहर उदलबनी में बने कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड रहने के कारण अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को भी तरह-तरह की चिंता सता रही थी। जिसे देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर आइसोलेशन वार्ड को हटाकर कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

विदित हो कि संस्थागत प्रसव सहित विभिन्न बीमारियों के 5 से 10 मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं प्रत्येक दिन चार से पांच बच्चे का जन्म अस्पताल परिसर में हो रहा है। बुधवार को भी सदर अस्पताल में कुल चार नए बच्चे का जन्म हुआ है। वहां कार्यरत कर्मियों ने भी बताया कि यहां से आइसोलेशन वार्ड हटने से मरीज अब निर्भीक होकर रह रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें