बीआरपी सीआरपी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जामताड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया जामताड़ा की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय में एनएएस एवं एफएलएस की सर्वे रिपोर्ट एवं...

जामताड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया जामताड़ा की ओर से जेबीसी प्लस टू विद्यालय में एनएएस एवं एफएलएस की सर्वे रिपोर्ट एवं लर्निंग गैप को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल साधन सेवी शामिल हुए। कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्राचार्य दीपक राम, एपीओ बंदना भट्ट, संस्थान के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यशाला में बच्चों के लर्निंग गैप को दूर करने एवं बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति पैदा करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डायट की आवश्यकता, उद्देश्य, कार्य आदि की विस्तृत चर्चा की। जबकि जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला का जिले के प्रत्येक संकुल स्तर पर आयोजित किया जाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विद्यालय के बंद रहने के वजह से बच्चों के लर्निंग लेवल गिर गया है। बच्चों का वर्ग उत्क्रमित तो कर दिया गया, लेकिन पढ़ाई की भरपाई नहीं हो सकी है। उक्त कमी को दूर करने के लिए बीआरपी एवं सीआरपी को कई तरह के टिप्स दिए गए। कार्यशाला में संस्थान के व्याख्याता सह प्रशिक्षक पूनम कुमारी, कृष्णानंद, भानुप्रिया दत्ता एवं तकनीकी सपोर्ट में व्याख्याता तैयब अंसारी एवं अचिंत साधु ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्थान के कर्मी बासुदेव किस्कू, आशुतोष कुमार उपस्थित थे।
