एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
जामताड़ा के धतुला में रॉयल यादव क्लब द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। इस प्रतियोगिता में...

जामताड़ा।नाला विधानसभा क्षेत्र के धतुला में गुरुवार को रॉयल यादव क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने किया। उन्होनें खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने भाग लिया। मौके पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने कहा क्रिकेट जैसे खेल युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन सिखाने का भी उत्तम माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं। मौके पर मुकेश यादव, सचिन यादव, सुमन यादव, राम मुर्मू, अजित यादव और ब्रजलाल चौधरी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।