ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ापारा शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला मानदेय

पारा शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला मानदेय

पारा शिक्षकों का मानदेय पिछले पांच माह से नहीं मिला है, जिसके कारण पारा शिक्षक भूखमरी की समस्या से जूझ रहे...

पारा शिक्षकों को पांच माह से नहीं मिला मानदेय
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाMon, 20 Aug 2018 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पारा शिक्षकों का मानदेय पिछले पांच माह से नहीं मिला है, जिसके कारण पारा शिक्षक भूखमरी की समस्या से जूझ रहे हैं। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा नारायणपुर इकाई के सदस्य सुमन सिंह ने बताया कि पिछले पांच माह से पारा शिक्षकों का मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने से कई पारा शिक्षक अपनी जरूरत और बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे हैं। पांच महीने से मानदेय नहीं मिलने से वे आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं। बाल-बच्चों का भरण-पोषण एवं घर का खर्च कैसे चलेगा, इसी बात को लेकर वह हमेशा तनावग्रस्त रहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ गंभीर नहीं है। यही स्थिति रही तो आने वाले समय में कई और पारा शिक्षकों की जान जा सकती है। मोर्चा के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि अगर पारा शिक्षक को मानेदय नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे। मोके पर उमेश मिश्रा, नीलाम्बर, संतोष पंडित, नरेश हांसदा, बबलू मिश्रा, सुरेश ओझा, उदय किशोर आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें