वामपंथियों ने की गृह मंत्री का पुतला दहन, जताया विरोध
जामताड़ा,प्रतिनिधि।देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पिछले दिनों राज्यसभा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी पर सोमवार को सीपीआईएम कार्य

कुंडहित, प्रतिनिधि। देश के तमाम प्रमुख वामपंथियों के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत रविवार को पूरे देश में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कल विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के तहत कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित हटिया मैदान तथा सोनाचोरा गांव में सीपीआईएम एवं सीपीआईएमएल के कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है की विगत 17 दिसंबर को राज्यसभा में अमित शाह के द्वारा देश के संविधान के जनक बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जिस तरह से अपमानजनक टिप्पणी की गई थी उसे पूरे देश के संविधान प्रेमी लोग आहत है। इसके विरोध में रविवार को पूरे देश में वामपंथी पार्टियों के सदस्यों के द्वारा अमित शाह का पुतला दहन के साथ-साथ इस्तीफे की मांग भी की गई। कुंडहित प्रखंड के उक्त दोनों कार्यक्रमों में सीपीआईएम के जिला कमेटी के सदस्य सुकुमार बाउरी, लखीराम मुर्मू एवं लखी सोरेन के साथ-साथ सीपीआई एमएल के सोमलाल मिर्धा के नेतृत्व में कई कार्यकर्तागण पुतलादहन कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में फूलमानी हेम्ब्रम, श्रीजल हांसदा, परेश माल, ममता राणा, आशा मिर्धा, सचिन राणा, सीता कर्मकार, संजय बाउरी, निताई डोम, मीता कर्मकार, संध्या राणा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान वामपंथी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीमराव का अपमान- नहीं सहेगा हिंदुस्तान, फासीवादी ताकत को परास्त करो, संविधान की रक्षा कौन करेंगे -हम करेंगे, हम करेंगे, संविधान पर हमला नहीं चलेगा, बाबा साहब पर अपमानजनक टिप्पणी वापस लो, अमित शाह इस्तीफा दो आदि के नारे बुलंद करते रहे।
फोटो : पुतला दहन करते वामपंथी कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।