राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, डीसी ने दिलाई शपथ
जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके
राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, डीसी ने दिलाई शपथ जामताड़ा। प्रतिनिधि
डीसी कुमुद सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का थीम अनीमिया, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग रखा गया है। जिसके लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है। ताकि पोषण माह कार्यक्रम सफल हो सके। उन्होंने ब्रेस्ट फीडिंग की महत्ता का खूब प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चे भले चंगे हो। कहा कि सही पोषण को अपनाकर ही हमारा झारखंड सुपोषित एवं सशक्त बनेगा। इसके लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा की राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ ने पोषण माह के दौरान की जानेवाली गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
पोषण रैली एवं जागरूकता रथ रवाना:
वहीं आयोजित कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं एवं अन्य के द्वारा सही एवं उचित पोषण की महत्ता के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पोषण रैली निकाली। इस दौरान डीसी ने राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण जागरूकता का संदेश लोगों तक पहुंचाने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पोषण शपथ दिलाया गया। साथ ही हस्ताक्षर कर पोषण माह को सफल बनाने हेतु अपील की गयी। मौके पर कई बच्चों का अन्नप्राशन एवं धात्री महिलाओं की गोदभराई रस्म भी डीसी ने पूरी की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।