दो महीने से मनरेगा मजदूरों को नहीं मिल रहा भुगतान
करमाटांड़। मनरेगा लोकपाल संजय उपाध्याय ने मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड सभागार में कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान लोकपाल ने मॉडल का गाइडलाइंस के तहत...

करमाटांड़। मनरेगा लोकपाल संजय उपाध्याय ने मंगलवार को करमाटांड़ प्रखंड सभागार में कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान लोकपाल ने मॉडल का गाइडलाइंस के तहत योजना के बारे में कई जानकारियां दी। कहा कि मानव सृजन के बारे में मनरेगा कर्मी में विशेष ध्यान दें। मजदूरों को 100 दिन तक का रोजगार देना है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा योजना लें। उन्होने कहा कि अभिलेख को दुरुस्त रखें निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ियां पाई जाएगी, तो संबंधित रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान रोजगार सेवक ने कहा कि पिछले दो महीना से मनरेगा में मजदूरी भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिस कारण योजनाओं के संचालन में काफी दिक्कतें आ रही है। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बनी व्रत, कनीय अभियंता कमलेश कुमार, अमित कुमार, महेंद्र हेंब्रम, पंचायत सेवक सनाउल्ल अंसारी, कृष्णा मंडल, प्रवीण राय, रोजगार सेवक दिलीप पांडे, तालिब असन, आसिफ इकबाल, कासिम मेमनी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।