ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाआदिवासी समाज के लिए विधायक इरफान अंसारी ने छाता मंदिर की रखी आधारशिला

आदिवासी समाज के लिए विधायक इरफान अंसारी ने छाता मंदिर की रखी आधारशिला

जामताड़ा। प्रतिनिधि आदिवासी समाज के लिए छाता मंदिर की आधारशिला शनिवार को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा प्रखंड के दुलाडीह में रखी।...

आदिवासी समाज के लिए विधायक इरफान अंसारी ने छाता मंदिर की रखी आधारशिला
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSun, 19 Sep 2021 04:01 AM
ऐप पर पढ़ें

आदिवासी समाज के लिए विधायक इरफान अंसारी ने छाता मंदिर की रखी आधारशिला

जामताड़ा। प्रतिनिधि

आदिवासी समाज के लिए छाता मंदिर की आधारशिला शनिवार को जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा प्रखंड के दुलाडीह में रखी। उन्होंने कहा की पहले इंसान है, उसके बाद धर्म। कहा कि वे पेशे से चिकित्सक रहे है। उनके पास जो आता था, उसका धर्म जाति जाने बिना इलाज करते थे। जामताड़ा की जनता की मांग पर ही वे राजनीति में आये और जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया। उन्होंने बाहर से झारखंड आए लोगों से अपील की कि प्रदेश के विकास में हाथ बटाएं न की दोहन करके चलता बने। कहा कि राज्य या देश की सूरत बिगाड़ने वाले सावधान हो जाए। उन्हे जनता कभी माफ नहीं करेगी। कहा कि छाता मंदिर की नींव रख यह संदेश देने की कोशिश की है कि सभी धर्म का लोग सम्मान करे और सिर्फ वोट की राजनीति नहीं करें। उन्होंने यह भी कहा की आदिवासी झारखंड के धरोहर है। छाता मंदिर इनके तन, मन और धन में वृद्धि करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें