ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ामिहिजाम में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

मिहिजाम में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

केलाही में सड़क किनारे भाजपा का झंडा लहराने पर सीओ के आवेदन पर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला शुक्रवार की शाम दर्ज किया...

मिहिजाम में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSat, 23 Mar 2019 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

केलाही में सड़क किनारे भाजपा का झंडा लहराने पर सीओ के आवेदन पर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला शुक्रवार की शाम दर्ज किया गया। बताया गया कि शुक्रवार को केलाही मंदिर के पास सड़क किनारे भाजपा का झंडा लहराता पाया गया, जिसे सीओ के निर्देश पर पुलिसकर्मियों ने नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया। इस बाबत सीओ चन्द्रदेव प्रसाद की शिकायत पर थाने में आईपीसी की धारा 171 एफ के तहत मामला दर्ज किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ जटाशंकर चौधरी ने विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है। चुनाव की तिथि घोषित होने के उपरांत आदर्श आचार संहिता लागू हो जाता है। राजनीतिक पार्टियों से झंडे, होर्डिंग्स, फ्लैक्स, दीवार लेखन आदि अविलंब हटा दिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें