ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड जामताड़ाआंदोलन की रूपरेखा को ले पारा शिक्षकों ने की बैठक

आंदोलन की रूपरेखा को ले पारा शिक्षकों ने की बैठक

शनिवार को संकुल साधन केन्द्र मेझिया के स्मीप एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की संकुल स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता उज्जवल मंडल ने की। मौके पर संघ के एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सुभाष मिर्धा ने...

आंदोलन की रूपरेखा को ले पारा शिक्षकों ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,जामताड़ाSat, 15 Sep 2018 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को संकुल साधन केन्द्र मेझिया के स्मीप एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की संकुल स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता उज्जवल मंडल ने की। मौके पर संघ के एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सुभाष मिर्धा ने कहा कि ई-विद्यावाहिनी और टैब का विरोध तब तक जारी रहेगा। जब तक पारा शिक्षकों की मांगों पर विचार नही किया जाता है। कहा कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर पारा शिक्षकों का समायोजन होना चाहिए। एक दशक से अधिक समय से पारा शिक्षक गांव-गांव में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं। लेकिन अब स्कूल का विलय कर पारा शिक्षकों व गांव के स्थानीय बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत शिक्षकों के भविष्य पर संशय का बादल मंडरा रहा है। कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ दमनात्मक नीति अपना रही है। इधर बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि अपने अधिकार के लिए आंदोलन को जारी रखा जाएगा। मौके पर विकास चंद्र मंडल ,लक्ष्मीकांत मंडल, शिवलाल हांसदा , प्रेमनाथ चतुर्वेदी, समसुद्दीन अंसारी , फुरकान अंसारी, मोहम्मद नईम अंसारी , हरिपद गोराई, बाबू चंद्र पंडित , मोहित मंडल ,उत्तम कुमार दत्ता , प्रमोद कुमार मंडल , लखिंद्र सोरेन, मृणाल कांति दास ,खुर्शीद अंसारी ,जाकिर हुसैन , राजेश कुमार, अशोक कुमार चौधरी, विष्णु टुडू,अनवर अंसारी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें